Uttar Pradesh: आयुर्वेदिक डॉक्टर की हत्या के मामले में 2 आरोपि गिरफ्तार, अन्य 5 की तलाश जारी

Uttar Pradesh: आयुर्वेदिक डॉक्टर की हत्या के मामले में 2 आरोपि गिरफ्तार, अन्य 5 की तलाश जारी
Ayurvedic doctor's Murder Case

मुरादनगर (Muradnagar) की पुलिस (Ploice) ने एक डॉक्टर की हत्या के मामले में 23 फ़रवरी को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शमशाद (Shamshad) नाम के आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) की 11 फरवरी को उसके क्लिनिक में हत्या कर दी गई थी.

डीसीपी रवि कुमार (DCP Ravi Kumar) ने बताया कि, कस्बा मुरादनगर के मोहल्ला आर्यनगर (Aryanagar) में डॉक्टर शमशाद का क्लीनिक है। इस क्लीनिक पर 11 फरवरी की रात साढ़े 10 बजे कुछ हमलावरों ने डॉक्टर की गोलि मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुरादनगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं। इनकी पहचान उवैस पुत्र वकील कुरैशी और मोहम्मद उवैस पुत्र गयासुद्दीन कुरैशी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मेरठ के निवासी हैं। डॉक्टर को गोली उवैस के द्वारा मारी गई थी। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी पिस्टल और स्कूटी बरामद कर ली गई है.

आपको बता दे कि, पूछताछ के दौरान, ओवैस ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, उसने शमशाद को गोली मारी थी, जबकि उसका साथी मोहम्मद उसे लाल रंग की स्कूटी पर क्लिनिक तक लेकर आया था. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड हाजी वसीम, हाजी अदनान और पांच अन्य लोग अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश जारी हैं. ओवैस ने पुलिस को बताया कि, डाक्टर शमशाद को मारने के लिए उसने दो लाख रुपये की सुपारी ली थी. हाजी वसीम द्वारा उसे पचास हजार रुपये अडवांन्स और एक पिस्टल मुहैया कराई गई थी. इस हत्या का मास्टरमाइंड हाजी अदनान की डॉक्टर शमशाद से दुश्मनी थी.